राजन मद्धेशिया की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक अन्तर्गत ग्रामसभा नेवाजीबारी, मौनहिया टोला के निवासी संतोष मद्धेशिया के सुपुत्र आलोक मद्धेशिया के CRPF में चयन होने पर उन्हें माला पहनाकर भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस अवसर पर पर वहां कन्हैया मद्धेशिया, मनोहर मद्धेशिया, छबीनाथ मद्धेशिया, कौशल श्रीवास्तव सहित अन्य रहें।