spot_img
HomeUncategorizedसोनौली नौतनवा मिलावटखोरी सक्रिय पर कार्रवाई की चेतावनी, नमूने लिए

सोनौली नौतनवा मिलावटखोरी सक्रिय पर कार्रवाई की चेतावनी, नमूने लिए

रतन गुप्ता उप संपादक ——-महराजगंज डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग होली के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए सोमवार भी सक्रिय रही। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डाॅ. टीआर रावत के निर्देश में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा टीम ने 39 किलो मिल्ककेक मिठाई संदिग्ध पाकर कब्जे में ले लिया। साथ ही सदर कोतवाली के सामने संचालित हो रही इस दुकान से खोया व मिल्ककेक दोनों का नमूना जांच के लिए संग्रहीत कराया। इसी प्रकार बौलिया राजा में कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइंड व सोयाबीन तेल सहित कुल चार नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए भेजे गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि त्योहार में मिलावट न हो सके इसके लिए विभाग लगातार नमूने लेकर जांच में प्रयोगशाला भेज रहा है। साथ-साथ संदिग्ध पाई मिष्ठाइयां भी नष्ट कराईं, जिससे इसकी बिक्री न होने पाए। 39 किलो मिल्ककेक भी नष्ट कराया जाएगा। टीम में अंकित सिंह, रजनी मौर्य, हंसराज प्रसाद, रंजन श्रीवास्तव शामिल रहे।भारत नेपाल के सीमा क्षेत्रों सोनौली ,नौतनवा ,भगवानपुर ठुठीबारी सहित मीलावटखोर सक्रिय हैं ।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!