spot_img
HomeUncategorizedसोहगीबरवा वन्यजीव प्राभाग में खुदाई में अलंकारित दीवार मिलने से रामग्राम की...

सोहगीबरवा वन्यजीव प्राभाग में खुदाई में अलंकारित दीवार मिलने से रामग्राम की जगी उम्मीद

रतन गुप्ता उप संपादक —— महराजगंज के सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग में कन्हैया बाब स्थान पर रामग्राम की पहचान के लिए खुदाई जारी है। 17वें दिन 102 सेंटीमीटर गहरी खुदाई में अलंकारित दीवार मिली है, जिससे रामग्राम की संभावना बढ़ गई… सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के नाथनगर बीट के जंगल में स्थित कन्हैया बाब नामक स्थान पर रामग्राम की पहचान के खुदाई लगातार हो रही है। उत्खनन में 17वें दिन ट्रेंच ले आउट किये गए चार ब्लाक के दो ब्लाकों में कुल 250 सेंटीमीटर की गहरी खुदाई की गई। 102 सेंटीमीटर की गहरी खुदाई के दौरान अलंकारित दीवार मिलने से रामग्राम की उम्मीद जग गई है।अलंकारित दीवार मिलने से खुदाई में लगी टीम को रामग्राम होने की उम्मीद गहरी होती जा रही है। लेकिन मिली हुई संरचना स्तूप की है या दीवार की? यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पुरातत्वविद आफताब हुसैन ने बताया कि उत्खनन की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे ही उसकी स्थिति स्पष्ट होती जाएगी। खुदाई के दौरान सांचे में ढाले पके चौड़े ईंट मिलने से यह कयास लगाया जा सकता है कि किसी प्राचीन भवन या स्तूप का खंडहर है। खुदाई में मिले अलंकारित दीवार की संरचना मिलने से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम उत्साहित है। उत्खनन में प्राप्त सभी सामग्रियों को संरक्षित कर उस पर गहन अध्ययन किया जा रहा है। फिलहाल भगवान बुद्ध के आठवें अस्थि धातु पर बने स्तूप की मान्यता के आधार पर उत्खनन कार्य लगातार तेजी पर है।

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!