महराजगंज जनपद के सी एच सी परतावल में आज दिनांक 04-10-2024 को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल जनपद महाराजगंज के स्वास्थ्य टीम के द्वारा किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस द्वितीय का आयोजन उपकेंद्र छपिया, बसवार धरमपुर, पीपर पाती तिवारी एवं सिसवा मुंशी में आयोजित किया गया जिसमें 198 किशोरियों एवं 278 किशोरों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के दौरान , किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोर किशोरियों को संबोधित करते हुए बताया कि अपने प्रतिदिन के भोजन में इंद्रधनुषी कलर के भोज्य पदार्थ होने चाहिए जिससे किशोर किशोरी पूरी तरह से स्वस्थ रहेंगे कार्यक्रम के दौरान सैनिटरी नैपकिंस एवं आयरन की गोली का वितरण किया तथा विफ़्स कार्यक्रम एवं किशोरी सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया कार्यक्रम के दौरान एन एम एस जनार्दन सिंह ने बच्चों को कुष्ठ रोग से बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी दिया इस दौरान डॉक्टर एमपी सिंह डॉक्टर घनश्याम गुप्ता, विराट मिश्रा एएनएम एएनएम ममता यादव ए यन ऍम गीता यादव, श्रीमती मीरा ग्राम प्रधान आशा अंगिरा इत्यादि उपस्थित रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल की स्वास्थ्य टीम के द्वारा एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी प्रीति विश्वकर्मा द्वितीय पुरस्कार सानिया खातून को दिया गया वहीं बबलू को तृतीय पुरस्कार से प्रस्कृत किया गया
स्वास्थ टीम के द्वारा किशोर स्वास्थ्य व द्वितिय कल्याण दिवस का किया गया आयोजन
RELATED ARTICLES