spot_img
HomeUncategorizedहोली पर्व और जुम्मे की नमाज़ को लेकर गोरखनाथ पुलिस अलर्टगोरखनाथ पुलिस...

होली पर्व और जुम्मे की नमाज़ को लेकर गोरखनाथ पुलिस अलर्टगोरखनाथ पुलिस ने पैदल गश्त कर करवाया सुरक्षा का एहसासकानून व्यवस्था खराब करने वालो पर कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी- शशिभूषण राय

अवधेश पांडेय उप संपादक गोरखपुर—— रमजान माह का महीना चल रहा है लोग शांतिपूर्ण तरीके से रोजे रखकर इबादत कर रहे है तो वही 14 मार्च को होली का पर्व है और जिस दिन होली है वो दिन शुक्रवार यानी जुमे का दिन है मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज़ अदा करेगे तो दूसरी तरफ़ सनातन धर्म के लोग होली का पर्व मनाएंगे ऐसे में पुलिस ने भी सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए कमर कस ली है एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जनपद भर की पुलिस एक तरफ़ जहां होलिका दहन के आयोजकों और जुलूस निकालने वाले जिम्मेदारों के साथ बैठक करके शान्ति व्यवस्था कायम रखने की अपील कर रही तो वही मुस्लिम धर्मगुरुओं से जुमे की नमाज़ के समय मे परिवर्तन करने की अपील में भी सफल हो रही है मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नमाज़ का समय दो बजे के बाद कर दिया है एसएसपी के निर्देश और एसपी सिटी अभिनय त्यागी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने पुलिस बल के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जाहिदाबाद, गोरखनाथ रोड जगेशर पासी चौराहा, हुमांयूपुर, रसूलपुर, नथमलपुर आदि इलाको में पैदल गश्त किया पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने लोगो से बातचीत भी किया बातचीत के दौरान थाना प्रभारी ने आमजनमानस से सहयोग की अपील भी किया उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं के द्वारा जुमे की नमाज़ का समय दो बजे के बाद कर दिया गया है इस पर सभी लोग अमल करेगे और अधिक से अधिक लोगो को ये बात बताई जाए वही तमाम दुकानों और प्रतिष्ठानों पर भी थाना प्रभारी ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की सीसीटीवी कैमरों ठीक से काम कर रहे है या नही जहां पर कैमरे नही लगे थे वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने आमजनमानस में पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवाया साथ ही लोगो को हिदायत भी दिया कि अपने परिवार के बच्चों को ये बताए कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी नही करेगे किसी की भावना आहत न हो इस बात का सभी ख्याल रखें साथ ही त्योहारों पर माहौल खराब करने वालो पर कड़ी करवाई की जाएगी। सभी लोग आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाए।

अवधेश पांडेय उप संपादक गोरखपुर

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!