spot_img

साखू की अबैद्य लकड़ी को रेन्जर ने किया बरामद आराकल मशीन के खिलाफ मालिक को दिया नोटिस

महराजगंज जनपद के थाना पनीयरा अन्तर्गत बाकी रेन्ज के कौवा थोर माधो नगर के बगीचे मे अबैद्य आराकल की मशीन चलती हैं जिस पर आज रात्रि में साखू की लकड़ी का चिरान करवाने के लिये कुछ लोग आये थे जिसकी सूचना कुछ मुखबिरों को मिला मुखबिर अपने उस लकड़ी मालिक के पीछे पड़ गए जैसे ही लकड़ी वाले को भनक लगी वह लकड़ी छोड़ भाग निकला

आपको बताते चले कि पनीयरा के निकट कौवा थोड़ माधो नगर के बगीचे में यह आराकल चलता हैं इस लकड़ी का चिरान होना ही था तभी सूचना बन बिभाग को मिल गया सूचना मिलते ही फर्स गॉर्ड सिद्धान्त तिवारी मौके पर पहुँच लकड़ी को कब्जे में लिया और अबिलम्ब फारेस्टर श्री मनीष तिवारी को सूचना दिया जिसे सुनकर फारेस्टर मौके पर पहुँच आराकल को शील न करते हुए लकड़ी को पिकप से रेन्ज पर पहुँचवा दिया

इस सन्दर्भ में रेन्जर जगदम्बा पाठक  ने बताया कि  संचालक लाल बहादुर विश्वकर्मा के आराकल मशीन के खिलाफ नोटिस जारी कर अग्रीम आदेश तक आराकल को बन्द कर दिया गया हैं  जांच कर अग्रीम कार्यवाही की जाएगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!