साखू की अबैद्य लकड़ी को रेन्जर ने किया बरामद आराकल मशीन के खिलाफ मालिक को दिया नोटिस
महराजगंज जनपद के थाना पनीयरा अन्तर्गत बाकी रेन्ज के कौवा थोर माधो नगर के बगीचे मे अबैद्य आराकल की मशीन चलती हैं जिस पर आज रात्रि में साखू की लकड़ी का चिरान करवाने के लिये कुछ लोग आये थे जिसकी सूचना कुछ मुखबिरों को मिला मुखबिर अपने उस लकड़ी मालिक के पीछे पड़ गए जैसे ही लकड़ी वाले को भनक लगी वह लकड़ी छोड़ भाग निकला
आपको बताते चले कि पनीयरा के निकट कौवा थोड़ माधो नगर के बगीचे में यह आराकल चलता हैं इस लकड़ी का चिरान होना ही था तभी सूचना बन बिभाग को मिल गया सूचना मिलते ही फर्स गॉर्ड सिद्धान्त तिवारी मौके पर पहुँच लकड़ी को कब्जे में लिया और अबिलम्ब फारेस्टर श्री मनीष तिवारी को सूचना दिया जिसे सुनकर फारेस्टर मौके पर पहुँच आराकल को शील न करते हुए लकड़ी को पिकप से रेन्ज पर पहुँचवा दिया
इस सन्दर्भ में रेन्जर जगदम्बा पाठक ने बताया कि संचालक लाल बहादुर विश्वकर्मा के आराकल मशीन के खिलाफ नोटिस जारी कर अग्रीम आदेश तक आराकल को बन्द कर दिया गया हैं जांच कर अग्रीम कार्यवाही की जाएगी