spot_img
HomeUncategorized43वीं सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों के रोजगार सृजन हेतु...

43वीं सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों के रोजगार सृजन हेतु मधुमक्खी पालन कार्यशाला का किया गया आयोजन

रतन गुप्ता उप संपादक—— 43वीं सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी लोहटी में मधुमक्खी पालन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया I 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवो मे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम जैसे ग्रामीणों को कौशल विकाश के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने, ग्रामीणों के मुलभुत सुविधाओं को मुहैया कराने, खेल-कूद के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने तथा शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अपने देश के ऐतिहासिक, शैक्षणिक संस्थाओं व संस्कृति से रु-ब-रु होने का अवसर प्रदान करने जैसे कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है I इसके साथ ही एस.एस.बी. नशा मुक्त भारत अभियान, स्वच्छता अभियान आदि को संचालित कर सीमावर्ती लोगो को जागरूक करने तथा उक्त अभियानों में लोगो की भागीदारी कर भाई चारे के वातावरण को कायम रखती आ रही है I इस वाहिनीं द्वारा लगातार सीमाक्षेत्र के छात्राओं को मार्गदर्शन कर सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को साइबर क्राइम, मानव तस्करी, बाल श्रम आदि के बारे में जागरूक करने हेतु प्रयासरत रही है I इसी क्रम में आज दिनांक 29.11.2024 को 43वीं सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी लोहटी में 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर के प्रशिक्षक आरक्षी अविनाश भारती और सचिन कुमार विश्वकर्मा द्वारा मधुमक्खी पालन पर कार्यशाला का आयोजन कर सीमावर्ती ग्रामीणों को वैज्ञानिक तकनीक से मधुमक्खी पालन के बारे में प्रशिक्षित किया गया जिससे प्रशिक्षण प्राप्ति के पश्चात सीमावर्ती ग्रामीण इसे व्यवसाय के रूप में अपनाकर रोजगार के अवसर का निर्माण कर सके I इस प्रशिक्षण में लोहटी गाँव से कुल-14 ग्रामीण शामिल हुए I

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!