spot_img
HomeUncategorized43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी कोटिया द्वारा उर्वरक...

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी कोटिया द्वारा उर्वरक तस्करों को पहुँचाया गहरा चोट जिसमें तस्करी के लिए नेपाल ले जा रहे 50 बोरी यूरिया, 01 बोलेरो मैक्स ट्रक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

रतन गुप्ता उप संपादक— 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा सीमा पर अवैध रूप से उर्वरक के तस्करी को रोकने हेतु विशेष सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है जिसके दौरान सीमा पर सहायक एजेंसियो के साथ मिलकर जगह-जगह पर छापेमारी और तलाशी किया जा रहा है I इसी क्रंम में दिनांक 29.11.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि पिपरा गाँव के रास्ते अवैध रूप से यूरिया के बड़े खेप की तस्करी होने वाली है I सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी कोटिया से एक विशेष गस्ती दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ I पिपरा गाँव के पास पहुँचकर गस्ती दल द्वारा देखा गया कि एक चारपहिया वाहन पिपरा गाँव के एक कच्चे रास्ते से भारत से नेपाल की ओर आ रहा है | जैसे ही वाहन चालक का नजर गस्ती दल के ऊपर पड़ा वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा लेकिन गस्ती दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्परता के साथ घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया I वाहन को चेक किया गया तो उसमे 50 बोरी यूरिया बरामद हुआ I पकड़ें गए व्यक्ति से मौके पर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम रामधन भारती, उम्र-21 वर्ष, पुत्र- अमरनाथ, ग्राम- चेरिगावा, पोस्ट बोहली, थाना- शोहरतगढ़, जिला-सिद्धार्थनगर बताया I खाद के बारे में पूछा गया तो वह बताया कि वह ये खाद भारत से नेपाल लेकर जा रहा था I पकड़ें गए खाद से सम्बंधित दस्तावेज माँगे जाने पर उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया I अतः गस्ती दल द्वारा मौके पर बरामद 50 बोरी यूरिया खाद एवं 01 बोलेरो मैक्स ट्रक को जब्त कर तस्कर सहित सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया ताकि उसके खिलाफ आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जा सके ।भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है जिसके फलस्वरूप एस.एस.बी द्वारा लगातार भारत –नेपाल सीमा पर अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे सम्बंधित लिप्त व्यक्तियों पर आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है l

रतन गुप्ता उप संपादक

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!