महराजगंज जनपद में पुलिश अधीक्षक के निर्देशन में दीवाली छठ के त्योहार के मद्देनजर रखते हुए भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अबैद्य तस्करी पर रोकथाम हेतु अभियान के निर्देशा क्रम में अपर पुलिश अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनीत कुमार यादव कॉन्स्टेबल जितेन्द्र यादव सन्दीप भारती अनिल यादव के द्वारा ग्राम सभा खैरटवा दुबे से 2 अदद ट्रेक्टर ट्रॉली से 60 बोरी प्लास्टिक चिप्स 31 बोरी लोहे की कबाड़ के साथ 2 नफ़र अभियुक्त हुए गिरफ्तार इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर 3/ 11 कस्टम अधिनियम में बरामद कर अग्रीम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया
60 बोरी प्लास्टिक चिप्स व 31 बोरी लोहे की कबाड़ व ट्रॉली ट्रैक्टर सहित 2 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
RELATED ARTICLES