महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में आज दिनांक 11 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत “सरदार बल्लभ भाई पटेल कन्या पीजी कालेज” परतावल बाजार महराजगंज के विशेष शिविर के आज पांचवें दिवस पर स्वयं सेवकों(छात्राओं) द्वारा “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” अभियान पर जन जागरुकता रैली निकाली गई।
रैली ग्रामसभा चौपरिया एवं वनकटिया के मलिन बस्ती में निकाली गई। इस रैली में “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” पर नारा लगाते हुए स्वयं सेवकों ने पूरे बस्ती में भ्रमण किया। प्रातः काल सर्व सम्भाव प्रार्थना हुआ, योगासन किया, योगासन पर कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द लाल ने विस्तृत प्रकाश डाला।
इसके गुण दोष को बताया बौद्धिक परिचर्चा के अन्तर्गत पंचायत मित्र शिखा शर्मा एवं श्रीमती मेनका पटेल ने प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ राम दरश मिश्रा ने स्वयं सेवको को सम्बोधित करते कहा कि
बेटी दो परिवार जोड़ने की कड़ी होती है यह अपने बौद्धिक ज्ञान से दो परिवारों को ज्ञानवान एवं संस्कारवान बनाती है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द लाल ने किया।
कार्यक्रम में किरन गुप्ता,स्नेह प्रभा पटेल,अंगद सहानी, जितेन्द्र पटेल,रामबृझ यादव, ओंकार आदि लोग उपस्थित रहे।

